Saturday, 3 January 2015

योजना आयोग को नीति आयोग का नाम देने के एक दिन बाद ही इसके उपाध्यक्ष को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

प्रबल संभावना है कि जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद पानगरिया इसके पहले उपाध्यक्ष बने।

पानगरिया मूलत राजस्थान के जयपुर निवासी हैं। नए उपाध्यक्ष के स्वागत को लेकर संसद मार्ग स्थित योजना भवन के कर्मचारियों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है।



उम्मीद है कि नीति आयोग अगले उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति हो जाने के बाद अगले सप्ताह से कामकाज शुरू कर दे। योजना भवन के चारों तरफ लगे बोर्डो को हटाकर नीति आयोग के बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त को अपने पहले संबोधन में ही मोदी ने 65 साल पुराने योजना आयोग को खत्म कर इसके स्थान पर नई संस्था की बात कही थी।




गुरूवार को योजना आयोग को नीति आयोग का नाम दिया गया है। नीति आयोग की कमान प्रधानमंत्री के हाथ में होगी और इसकी संचालन परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल इसके सदस्य होंगे। आयोग में एक उपाध्यक्ष और पांच पूर्णकालिक सदस्य होंगे। आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दो पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा चार केन्द्रीय मंत्री पदेन सदस्य के रूप में इसमें शामिल किए जाएंगे।

Source: Delhi News from Hindi News Desk

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment