पूर्व
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
कहा है कि बड़े-बडे
वादों तथा झूठे आरोपों से
सत्ता में आई राज्य की भाजपा
सरकार पिछले एक साल में हर
क्षेत्र में विफल साबित हुई
है।
गहलोत
ने गुरूवार को जारी एक बयान
में कहा कि प्रदेश की भाजपा
सरकार सही मायने में एक समीक्षा
सरकार साबित हुई।
उन्होंने
आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे ने प्रदेश के
तीन संभागों में पूरी सरकार
के साथ जाकर जनता की समस्या
के समाधान करने के नाम पर
करोड़ों रूपए खर्च कर दिए तथा
इस दौरान तीन लाख 4 हजार
प्रार्थना पत्र आए थे लेकिन
इनका अभी निस्तारण नहीं हो
सक ा।
जिसके
कारण जनता को निराशा के अलावा
कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा
कि मेट्रो रेल तथा रिफाइनरी
पर नकारात्मक राजनीति से परे
हटकर भाजपा सरकार को प्रदेश
तथा जनहित को ध्यान में रखते
हुए इन पर काम शुरू करना चाहिए।
उन्होंने
कहा कि सामाजिक सुरक्षा के
तहत पूर्व सरकार द्वारा शुरू
की गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं
को भाजपा सरकार द्वारा बंद
कर देने से आज प्रदेश का गरीब,
मजदूर और
किसान अपने को ठगा हुआ महसूस
कर रहा है। महंगाई लगातार बढ़
रही है।
किसानों
को सिंचाई के लिए पूरी बिजली
नहीं मिल पा रही है। उन्होंने
कहा कि भाजपा सरकार के पिछले
एक साल में राज्य में कानून
व्यवस्था की जैसी स्थिति हुई
है वैसी पहले कभी नहीं देखी
गई। डकैती, बलात्कार
और लूटपाट की घटनाओं में
अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई।
यहां
तक की भाजपा विधायकों पर भी
हमले हो रहे हैं। उन्होंने
कहा कि राजे ने 15 लाख
युवकों को नौकरी देने का वादा
किया था लेकिन एक साल गुजर
जाने के बावजूद एक भी नौकरी
नहीं दी गई।
इसके
विपरीत 20 हजार
से अधिक विद्यार्थी मित्रों
तथा चार हजार कम्पयूटर शिक्षकों
की नौकरियां छीन ली गई है।
Source: Rajasthan Hindi News
0 comments:
Post a Comment