Tuesday, 4 October 2016

iPhone 7 Burst

हाल ही में सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 के फटने की घटनाएं सामने आर्इ थी। बताया जा रहा था कि यह चार्जिंग करने के दौरान फट रहा है। लेकिन अब यह रिपोर्ट आ रही है कि एप्पल का नया आर्इफोन 7 भी फट गया है। 

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट रेडिट के एक यूजर ने यह जानकारी जले हुए आर्इफोन 7 प्लस के एक फोटो के साथ पेश की है। यूजर ने बताया है कि यह खरीदने के बाद बॉक्स में ही फट गया। अचरज की बात यह है कि गैलेक्सी नोट 7 की तरह ये आर्इफोन 7 चार्ज नहीं हो रहा था न ही ये उस समय ऑन था। 

पता चला है कि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान इसकी बैटरी फट गई होगी। यूजर के मुताबिक जैसे ही उन्होंने बॉक्स खोला उन्हें फटा हुआ आईफोन मिला यानी या तो रास्ते में इसकी बैटरी फटी होगी या शिपमेंट के दौरान। पोस्ट के साथ दर्शाए गए फोटो में आर्इफोन 7 प्लस है और आप साफ देख सकते हैं कि पूरी तरह से जली हुई है। यह भी साफ ही कि बैटरी के फटने से यह इस तरह से जल गया है। 

कंपनी अभी इसके बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसकी जांच जरूर करेगी।

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment