Thursday, 1 January 2015

राजस्थान सहित देशभर में रसोई गैस पर सब्सिडी 1 जनवरी से एलपीजी कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में जाएगी।

उधर, तेल कंपनियों ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद गैर रियायती सिलेण्डर के दामों में कमी की है।

कम्पनियों ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके तहत बुधवार रात को एजेंसियों पर शेष्ा बची बुकिंग पर्चियां निरस्त कर दी।

इसके साथ ही योजना से जुड़ चुके उन उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी का पैसा भी डालना शुरू कर दिया, जिनकी ऑनलाइन सिस्टम में बुकिंग मौजूद है।

तेल कम्पनियों के राज्य स्तरीय समन्वयक गुरूमीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में 26.24 लाख उपभोक्ता पहल से जुड़ चुके हैं। इन सभी को एलपीजी सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक खाते में दिया जाएगा। ऎसे उपभोक्ता को बुकिंग कराने पर बतौर एडवांस सब्सिडी 568 रूपए मिलेगी।


यूं जुड़े योजना से...

उपभोक्ता को अपने आधार कार्ड को बैंक व गैस एजेंसी पर रजिस्टर्ड करना है। अगर किसी उपभोक्ता के पास आधार नहीं है तो वह एजेंसी पर बैंक अकाउंट नम्बर रजिस्टर्ड करा सकता है, लेकिन इस प्रक्रिया में उसे एजेंसी से एक फार्म लेकर उसे भरकर खुद के बैंक में भी देना होगा। और पढ़े...@नए साल के पहले दिन ही खुशखबरी, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर


Source: Business News from Hindi News Desk

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment