Friday, 7 October 2016

indian railway insurance

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को दीपावली का तोहफा दिया है। जी हां, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी ) ने रेल यात्रियों के लिए एक पैसे में दस लाख रुपए के बीमा का आॅफर दिया है। ये आॅफर सात अक्टूबर से प्रभावी हो गया आैर  31 अक्टूबर तक बुक किए गए सभी र्इ टिकट के लिए मान्य होगा। 

आर्इआरसीटीसी ने पिछले महीने ही वैकल्पिक यात्रा बीमा योजना का आगाज किया है। इसके तहत अब तक करीब सवा करोड़ यात्री अपना बीमा करवा चुके हैं। वर्तमान में रेलवे प्रीमियम राशि के रूप में 92 पैसे वसूले जाते हैं। यात्री की बढ़ती संख्या के कारण अब बीमा राशि को घटाकर एक पैसा कर दिया गया है। हालांकि ये प्रीमियम अस्थायी अवधि के लिए लागू रहेगा। 

गौरतलब है कि इस योजना के तहत मृत्यु या फिर स्थायी रूप से पूर्ण विकलांग होने पर यात्री या फिर उसके परिजनों को दस लाख रुपए देने का प्रावधान है। वहीं स्थायी विकलांगता पर साढे सात लाख रुपए जबकि अस्पताल में भर्ती होने पर खर्च के दो लाख रुपए, दिए जाने आैर अन्य अप्रिय घटना होने पर दस हजार रुपए का मुआवजा देने का प्रावधान है।

Source: Latest India News

Tagged: ,

0 comments:

Post a Comment