एयरबैग बनाने वाली जापान की कंपनी टकाटा कॉप्र्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब दक्षिण कोरिया में 13 वाहन निर्माता कंपनियां टकाटा के एयरबैग लगे एक लाख 10 हजार वाहनों को वापस मंगा रही हैं।
दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि 17 वाहन निर्माताओं के दो लाख 21 हजार 870 वाहनों में टकाटा के खराब एयरबैग लगे हुए हैं। होंडा मोटर, टोयोटा मोटर, बीएमडब्ल्यू और ऑडी समेत 13 कंपनियों ने कुल एक लाख 10 हजार कारों को वापस मंगाने का निर्णय लिया है।
जनरल मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज ने वापस मंगाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इससे पहले अमेरिका में कम से कम 14 मौतें तथा 100 से अधिक दुर्घटनाओं में टकाटा के एयरबैग के जिम्मेदार पाए जाने के बाद मई में वाहनों को मंगाने के नए ऑर्डर जारी किए गए थे। दक्षिण कोरिया ने भी वर्ष 2013 में टकाटा के एयरबैग लगे 50 हजार वाहनों को वापस बुलाने का निर्देश दिया था।
Source: Automobile News in Hindi
Source: Automobile News in Hindi
0 comments:
Post a Comment