इस अवसर पर मंगलवार को पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें लोगों की भागीदारी नजर आई। साइक्लो ट्रोस्ट ग्रुप की ओर से पर्यटन के प्रति जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल मार्च निकाला। इसे हवाई अड्डे से अतिरिक्त कलक्टर एसडी मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दो दर्जन से अधिक साइकिल सवार सेवन वंडर्स, सरोवर टाकीज रोड, तालाब की पाल होते हुए हवाई अड्डा पहुंचे। यहां पैरासेलिंग की गई। लोग पैरासेलिंग करने के लिए काफी उत्सुक नजर आए। विक्रान्त सागर के नेतृत्व में लोगों ने पैरासैलिंग की।
प्रदर्शनी ने कराई यादें ताजा
कलादीर्घा में लगी चित्र प्रदर्शनी में छायाकार ए एच जैदी के चित्रों सहित अन्य चित्र प्रदर्शित किए गए। इनमें 1935 ब्रिटिश शासन काल में गढ़ पैलेस के पीछे चम्बल में हवाई जहाज की लैङ्क्षंडग का फोटो, 1971 में जगमंदिर में छह खजूर दिखाए गए, जो आकर्षण का केन्द्र रहे। जंगल में शेर, भालू व हिरण के विचरण करते हुए, नेचूरल ब्यूटी हाड़ौती, क्षारबाग में छतरियों के बीच गणेश की शिल्प मूर्ति, 1960 का दशहरा मेला, जब रावण को हाथी के जंजीरों से खींच कर गिराया जाता था।
साउथ फिल्म की अभिनेत्री नसरा खान का कोटा डोरिया साड़ी का प्रदर्शन, 1986 में दूसरा हाड़ौती उत्सव, गढ़ पैलेस, दरा बेवड़ा तलाई, गैपरनाथ का झरना, चट्टानेश्वर के शैलचित्र, अभेड़ा महल, बूंदी जिले माटूंदा में आदि मानव शैल चित्र के पुराने बर्तन, झालावाड़ की कोलवी की गुफा, बारां का विलास समेत कई फोटो लगाए गए।
पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का स्वागत किया। पर्यटन दिवस पर संग्रहालय में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने संग्रहालय देखा।
Source: Rajasthan News in Hindi
0 comments:
Post a Comment