Tuesday 27 October 2015

जिला परिषद सभागार में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर सदस्य मुखर रहे। अधिकारी उनके सवालों पर जवाब तक नहीं दे पाए।
बैठक की शुरुआत में मनरेगा कार्मिकों ने गत दो माह से मानदेय नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रमुख रेशम मालवीया से भुगतान की मांग की। एक सदस्य ने सज्जनगढ़ में पुलिया टूटने के मामला उठाते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अभद्र भाषा का उपयोग किया। इस पर प्रभारी मंत्री जीतमल खांट को दखल करना पड़ा और कहा कि यह जिले का सर्वोच्च सदन है, यहां अमर्यादित भाषा नहीं बोलें। घाटोल प्रधान हरेन्द्र ने रामसा की और से तीन माह में बस्सी आड़ की जाँच नहीं होने पर नाराजगी जताई। मामले में रमसा के कार्यक्रम अधिकारी जवाब तक नहीं दे पाए। मंत्री ने अधिकारी से कहा कि प्रधान को साथ ले जाकर जांच करो। इस पर कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि वे प्रधान को जानते नहीं है। यह जवाब सुनकर मंत्री ने कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि टाइम वेस्ट मत करो और कोई जगह ढूंढ लो ... Read More @ Banswara News in Hindi

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment