Wednesday, 25 February 2015

जयपुर विधानसभा का बजट सत्र बुधवार सुबह 11 बजे राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और नौ मार्च को राज्य का बजट पेश हो सकता है। 

बजट सत्र में विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए स्वाइन फ्लू से मौत, बिजली की दर बढ़ोतरी, यूरिया की कमी, भूमि अधिग्रहण तथा कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे होंगे।  राज्यपाल कल्याण सिंह बुधवार को पहली बार विधानसभा आएंगे।

 मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहला सत्र होने के कारण कुछ विधायक मंत्री के रूप में सरकार का बचाव करते नजर आएंगे। 

अभिभाषण के बाद शोकाभिव्यक्ति होगी, उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी और आगे का कार्यक्रम तय करने के लिए कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। 

बजट सत्र में आधा दर्जन से अधिक विधेयक आने की तैयारी है, पंचायत राज चुनाव के लिए शिक्षा और शौचालय की अनिवार्यता सहित तीन अध्यादेशों को कानून में बदलने के लिए विधेयक और तीन नए विधेयक लाने का सरकार खुलासा कर चुकी है। कुछ अन्य विधेयक पाइपलाइन में बताए जा रहे हैं।

बैठक व्यवस्था बदली
पिछले विधानसभा सत्र के बाद नए मंत्री बनने से इस बार कई मंत्रियों और विधायकों की बैठक व्यवस्था भी बदली नजर आएगी।

 सत्ता पक्ष के तीन दर्जन विधायकों की सीट इधर-उधर होने से करीब छह दर्जन सीटों पर विधायकों की अदला-बदली होगी।

प्रश्नों की संख्या चार हजार पार!
मंगलवार शाम तक विधानसभा में विधायकों के प्रश्नों की संख्या चार हजार पार कर चुकी थी, जिनको ऑनलाइन करने में विधानसभा का स्टाफ रात तक जुटा रहा।

 सभी प्रश्नों के ऑनलाइन नहीं हो पाने के कारण विधानसभा का स्टाफ मंगलवार तक आए प्रश्नों की सही संख्या ही नहीं बता पाया। हालांकि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रश्नों की संख्या अधिक बताई जा रही है।

Source: Jaipur News from Rajasthan Hindi News Desk

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment