Saturday 28 February 2015

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के 2015-16 का बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना को सरकार की पहली और सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया गया है। जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि पूरे देश में जन-धन योजना से अब तक 12.5 करोड़ परिवार जुड़ चुके हैं। 



वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि हमारा जन-धन योजना को पोस्ट ऑफिस से जोड़ने का प्लान है। हम 1 लाख 54 हजार जगहों पर इस योजना को पोस्ट ऑफिस से जोड़ेंगे। 

जेटली ने इस बजट में जनधन योजना में पेंशन के प्रावधान की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जन-धन योजना से जुड़ी एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत व्यक्ति को 2 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी।    

Source: Union Budget 2015 from Hindi News Desk

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment