Saturday 28 February 2015

सरकार काले धन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नया कानून लाने के साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अगले चार साल में कंपनी कर में भारी राहत देते हुए इसे 30 फीसदी से कम कर 25 फीसदी करेगी।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अगले वित्त वर्ष के बजट को लोकसभा में पेश करते हुए ये प्रस्ताव किए। उन्होंने कहा कि इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि उच्च कंपनी कर से न ही राजस्व मिलता है और न ही निवेश आता है। 



काले धन के सृजन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में पड़े कालेधन के लिए नियमों को कड़ा बनाया जाएगा। इसके साथ ही आय के स्रोत से अधिक आय के मामले में अधिकतम दस साल के कारावास का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि रियलटी क्षेत्र में बेनामी लेन देन को शीघ्र ही कालाधन का लेनदेन माना जाएगा।

Source: Union Budget 2015 from Hindi News Desk


Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment