गणतंत्र
दिवस से पूर्व सुरक्षा एजेंसियों
को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने नोएडा से दो संदिग्ध
आतंकवादियों को गिरफ्तार
किया है। इनके पास से मिले
दस्तावेजों से पता चला है कि
ये दिल्ली-एनसीआर
समेत देश के कई इलाकों में बम
विस्फोट के इरादे से आए थे।
सूत्रों
के मुताबिक, यूपी
और पश्चिम बंगाल के एटीएस और
आईबी के संयुक्त ऑपरेशन में
इन दोनों आतंकियों को नोएडा
के सेक्टर-14 से
19 दिसंबर
को गिरफ्तार किया गया। एक
आतंकी का नाम रकतुल्ला और
दूसरे का नाम अब्दुल अजीज है।
गिरफ्तारी के बाद अगले दिन
स्थानीय कोेर्ट में पेशी के
बाद दोनों को पश्चिम बंगाल
ले जाया गया।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार,
रकतुल्ला
बांग्लादेश के फरीदकोट का
रहने वाला है। वह एक लैपटॉप
के साथ दिसंबर के पहले सप्ताह
में भारतीय सीमा में घुसा था।
वह देवबंद के रहने अब्दुल अजीज
को लैपटॉप देने वाला था।
खुफिया
एजेंसियों ने उस लैपटॉप की
जांच की तो दिल्ली-एनसीआर
समेत कई इलाकों में बम धमाकों
की साजिश का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर
उनके नेटवर्क का पता लगाने
में जुटी है।
गौरतलब
है कि इस बार 26 जनवरी
पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक
ओबामा मुख्य अतिथि हैं,
ऎसे में
सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क
हैं। बे ंगलोर के चर्च स्ट्रीट
इलाके में हुए बम धमाके के बाद
से देशभर में सुरक्षा एजेंसिया
हाई अलर्ट पर हैं।
Source: India News from Hindi News Desk
0 comments:
Post a Comment