Saturday, 31 May 2014

मुंबई। देश मे लग्जरी एयसूवी की मांग को देखते हुए बीएमडब्ल्यू थर्ड जेनरेशन वाली एक्स-5 एयसूवी को लांच करने वाली है। और इस नई एक्स-5 में 5 सीट के साथ 7 सीट का भी ऑप्शन होगा।


ये कार अपने सेगमेंट में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। और एक्स-5 को स्पोट्र्स एक्टिविटी व्हीकल सेगमेंट का फाउंडर भी कहा जाता है। कंपनी ने इस एयसूवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो में एक्स ड्राइव 25डी के नाम से पेश किया था। जिसमें 218 बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाला 2 लीटर का डीजल इंजन लगा था, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी शुरूआत में नई एक्स5 को 3 लीटर इंजन के साथ लांच करेगी....बीएमडब्ल्यू उतारेगी नई कार एक्स-5

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment