नई दिल्ली। जल्दी ही आपके हाथ में 1000 रूपए का कड़कड़ाता नया नोट होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 1000 रूपए के महात्मा गांधी सीरीज-2005 के नए नोट जारी करने जा रहा है।
इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर आर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों में उनकी छपाई का वर्ष 2014 पीछे की ओर छपा होगा। इन नोटों में इनसेट लेटर नहीं होगा, लेकिन आगे और पीछे रूपये का चिन्ह होगा। आरबीआई की रिलीज में कहा गया है कि इन नोटों का डिजाइन पहले के 1,000 रूपए के नोटों की तरह होगा... आरबीआई जारी करेगा 1000 रूपए का नया नोट
इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर आर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों में उनकी छपाई का वर्ष 2014 पीछे की ओर छपा होगा। इन नोटों में इनसेट लेटर नहीं होगा, लेकिन आगे और पीछे रूपये का चिन्ह होगा। आरबीआई की रिलीज में कहा गया है कि इन नोटों का डिजाइन पहले के 1,000 रूपए के नोटों की तरह होगा... आरबीआई जारी करेगा 1000 रूपए का नया नोट
0 comments:
Post a Comment