Saturday, 31 May 2014

जयपुर। राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा के भाई जॉन अनिरस का शनिवार तड़के यहां निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। अनिरस पिछले दिनों पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमरीका से जयपुर आए थे और यहां बस से उतरते समय गिर जानेे से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
इसके बाद उन्हेंं यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनिरस ने शनिवार तड़के लगभग तीन बजे अंतिम सांस ली। जॉन अनिरस की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए बंगलौर रवाना किया जाएगा। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजभवन पहुंचकर शोक व्यकत किया और राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा से भेंंट कर उन्हेंं ढांढस बंधाया। इसी तरह राजस्थान कांग्रेस प्रभारी गुरूदास कामत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओंं ने भी राज्यपाल माग्रेüट अल्वा से भेंंट कर उन्हेंं सांत्वना दी। ...राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा के भाई अनिरस का निधन

0 comments:

Post a Comment