Tuesday, 27 May 2014

नई दिल्ली। देश के 15वें पीएम बनने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने परमाणु संपन्न राष्ट्रों के प्रमुखों जैसी ताकत भी हासिल कर ली है। अब उनको भारत के परमाणु हथियारों के जखीरे का "रिमोट कंट्रोल" भी मिल गया है। पीएम के तौर पर वह अब न्यूक्लीयर कमांड अथॉरिटी के राजनीतिक परिषद के प्रमुख होंगे।


अब उनके पास जवाबी हमले के दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का अधिकार होगा। लेकिन इसके लिए उनको परामर्श लेना होगा। भारत के पास अमरीका की तरह परमाणु हथियारों को संचालित करने के लिए न ही आधुनिक कमांड तकनीक है और न ही वहां के राष्ट्रपति की तरह....नरेंद्र मोदी को  परमाणु हमले के लिए निर्णय लेने का अधिकार




और पढ़े -

0 comments:

Post a Comment