Tuesday 1 September 2015

पाकिस्तान के इतिहास में इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वहां की एक यूनिवर्सिटी ने हिंदी में एमफिल की डिग्री प्रदान की है। छात्रा शाहीन जफर पाकिस्तान की ऐसी पहली छात्रा बन गई है जिसने हिंदी में एमफिल की डिग्री ली है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' के मुताबिक शाहीन ने स्वतंत्रयोत्तर हिंदी उपन्यासों में नारी चित्रण(1947-2000) विषय पर शोध किया है।



उन्होंने ये शोध प्रो. इफ्तिखार हुसैन की देखरेख में किया। सेना की ओर से संचालित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉर्डन लैंग्वेज ने इस डिग्री को प्रदान किया है। अखबार के मुताबिक पाकिस्तान में हिन्दी विशेषज्ञों की कमी होने के कारण भारत के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो विशेषज्ञों ने जफर के शोध का मूल्यांकन किया।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/world/pakistani-university-first-time-provide-m-phil-degree-in-hindi-1281788.html

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment