Monday, 11 May 2015

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का कहना है कि अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को अपने तक रखना सीख लिया है। प्रीति जिंटा ने अब यह निर्णय लिया है कि वह नेस वाडिया से उनके रिश्ते और फिर रिश्ते के बिखराव के प्रचार में आने के बाद से वह अपने जीवन के निजी पहलुओं को अपने तक ही सीमित रखेंगी। 
 
प्रीति ने कहा कि वह जल्द ही एक भले आदमी के साथ बंधन में बंधने को तैयार हैं। कहा जा रहा है कि प्रीति इन दिनों किसी व्यक्ति के साथ डेटिंग कर रही हैं। 
प्रीति ने कहा कि मैं भी किसी आम इंसान की तरह घर बसाना पसंद करूंगी लेकिन अब मैं अपने रिश्ते को अपने तक सीमित रखने को तवज्जो दूंगी। 
 
मुझे नहीं लगता कि मैं उसे पसंद करूंगी जो खुद का प्रचार करे और मेरे निजी जिंदगी का भी। मैं हमेशा मीडिया के साथ खुले तौर पर बात करती रही हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि कुछ बातें होती हैं जो सिर्फ आप से संबंध रखती हैं और बाद में वे बेवजह प्रचार पा जाती हैं .. preity zinta prefer to keep personal life to herself

Tagged: ,

0 comments:

Post a Comment