Friday 1 May 2015

Nepal Earthquake : नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में रोजाना कुछ अच्छी खबरें निकल कर आ रही हैं। बुधवार को एक बच्ची और महिला के बाद भूकंप के 120 घंटे यानी 5 दिन बाद पेंबा तमांग नाम के लड़के  को रेस्क्यू टीम ने जिंदा बाहर निकाल लिया। 

पेंबा काठमांडू की सात मंजिला होटल हिल्टन के मलबे के नीचे दबा हुआ था। इसके अलावा काठमांडू के बस टर्मिनल के पास एक ध्वस्त इमारत से एक महिला को बाहर निकाला गया। 
120 घंटे तक मलबे में दबे रहे तमांग की खुशकिस्मती थी कि वह ऐसी जगह फंसा था, जहां घी का जार रखा था और उसने घी पीकर ही खुद को जिंदा रखा। 
Nepal Earthquake

इस घटना को देखने के लिए वहां हजारों की भीड़ इकट्ठा थी, जिसने तालियों और जोश भरे नारों से उसका स्वागत किया। लोगों में इतनी खुशी थी कि उन्होंने रेस्क्यू टीम के लोगों को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया। 

वहीं, 20 वर्षीय कृष्णा देवी खडका को बस टर्मिनल के पास गिरी इमारत से निकालने में दस घंटे से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार गुरुवार शाम बचावकर्मी उसकी जिंदगी बचाने में कामयाब रहे। 


गौरतलब है कि गुरुवार को भी बचावकर्मियों ने 27 वर्षीय युवक ऋषि खनल को मलबे से 82 घंटे बाद बाहर जिंदा निकाला था। भूख-प्यास से तड़प रहे खनल को जिंदगी बचाने के लिए खुद का पेशाब पीना पड़ा था और उसके एक पैर में गहरी चोट आई थी। इसके पहले एक चार माह के शिशु को भी ऐसे ही अभियान के जरिये बचाया गया है।

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment