Wednesday, 7 May 2014

अगर भारत में आम चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आती है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत और चीन के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं, साथ ही इस बात की आशंका भी है कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी ताकतों को भारत-चीन की नजदीकियां पसंद न आएं। यह आकलन किया है चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक प्रकाशन ग्लोबल टाइम्स ने।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/india-china-relationship-will-improve-if-modi-became-pm/1147746.html

इस लेख में कहा गया है कि बड़ी संख्या में चीनी उद्यमियों ने गुजरात में निवेश किया है और इससे गुजरात के आर्थिक विकास को काफी बल मिला। लिहाजा मोदी के नेतृत्व में चीन एवं भारत के बीच रिश्तों में नजदीकी आ सकती है।

पूरी खबर पढ़े यहाँ -   मोदी बने पीएम तो चीन से सुधरेंगे रिश्ते

More Related News


0 comments:

Post a Comment