Monday, 28 April 2014

अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के प्रचार में नेता और पाटियों के समर्थक बेलगाम बोल रहे हैं। नेताओं के व्यक्ति गत और सार्वजनिक जीवन पर लगातार हमले हो रहे हैं।

विवादित बयानबहादूरों की सूची में नया नाम जुड़ गया है बाबा रामदेव का। उन्होेने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बोला है कि वे दलित बस्ती में हनीमून मनाने जाते हैं।

उनके इस बयान पर गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोधवाडिया ने रामदेव को निशाने पर लिया है।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/baba-ramdev-is-on-asaram-path-says-arjun-modhwadia/1144864.html

पूरी खबर पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें - आसाराम के मार्ग पर चलने लगे हैं रामदेव
 
For More Hindi news online Follow us on facebook and twitter.

0 comments:

Post a Comment