Thursday, 13 October 2016

airtel users

दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एप का नया संस्करण बुधवार को पेश किया है। इस एप को डाउनलोड करने पर एयरटेल डॉयलर के जरिए एयरटेल के नेटवर्क पर 50 मिनट की फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है। कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि कई एप मायएयरटेल एप में सम्माहित कर दिए गए हैं और कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। 

इसके साथ एक नया एयरटेल क्लाउड भी जोड़ा गया है जिस पर दो जीबी क्लाउड बैकअप भी दिया जाएगा। इसमें 100 से अधिक लाइव टीवी चैनलों के साथ डिट्टो टीवी और लोकप्रिय टीवी शो बगैर शुल्क उपलब्ध होंगे। 

इसके साथ ही हाईक मैसेंजर एप, वायंक म्युलिक और वायंक मूवी जैसे एप भी शामिल किए गए हैं। इसमें दो नए फीचर दिए गए हैं जिनमें एयरटेल क्लाउड और एयरटेल डॉयलर शामिल हैं। 

दो जीबी डाटा उपलब्ध करने के लिए अब प्रीपेड उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं लगेगा और जल्द ही यह सेवा पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगी। 

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment