गर्भ में लिंग जांच से जुड़े विज्ञापन और जानकारियां गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन पर नहीं दिखेंगी। इन तीनों कंपनियों ने गर्भ में लिंग जांच से जुड़ी सारी सूचनाओं को ऑटो ब्लॉक करने का नया तरीका अपनाया है।
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कंपनियों ने कोर्ट को यह जानकारी दी। कोर्ट को बताया कि उन्होंने लिंग परीक्षण से जुड़े लिंग जांच जैसे 22 प्रमुख कीवर्ड की पहचान की है, जिससे कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर ये शब्द टाइप करेगा तो उसे इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी।
यह भी बताया कि इन 22 कीवर्ड्स के अलावा भी कुछ नए शब्द सुझाए जाते हैं, तो वह उसे भी ब्लॉक करेंगे।
Source: Technology News in Hindi.
0 comments:
Post a Comment