एक इंटरव्यू के दौरान बी-टाउन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते और शादी पर सवाल किया गया।
जिसके जवाब में कटरीना ने कहा कि रिलेशन बदल सकते है इसीलिए वो अपनी लव-लाइफ और शादी पर कभी कुछ नहीं कहती हैं।
कैटरीना के मुताबिक जब सही वक्त आएंगा, वो तभी सबको अपनी लाइफ की इस सबसे बड़ी खुशी में शामिल करेंगी।
खबरों की माने तो ऐसा कह कर कही ना कही कैटरीना ने रणबीर पर विश्वास न करने की बात बताई है।
वहीं, सलमान पर भी कैटरीना ने ये कहकर बात नहीं की कि उनकी आज की लाइफ को देखते हुए सलमान पर बात करना ठीक नहीं होगा। इसी इंटरव्यू में कैटरीना ने रणबीर के फोन मैनर्स सुधारने की बात कही और साथ ही माना कि उन्हें खुशी होती अगर रणबीर ज्यादा एक्सप्रैसिव होते।
कैटरीना ने अपनी एक आदत के बारे में बताया कि वो किसी से भी ज्यादा देर तक गुस्सा नहीं रह सकती जल्द ही सबकुछ भूल जाती है
Source: Bollywood News
0 comments:
Post a Comment