Tuesday 6 October 2015


गड़े धन की अफवाह में चोरों ने मंदिर को तक नहीं छोड़ा। बनवास गांव में पहाड़ी के बीच में बने भैरूजी का मंदिर है। चोरों ने इस मंदिर में चार फीट का गड्ढा खोदकर पत्थर की स्थापित मूर्तियों को उखाड़ दिया। इतना ही नहीं चोर एक मूर्ति भी अपने साथ ले गए। मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए हैं।
सूचना पर खेतड़ी नगर थानाधिकारी सतीश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया व लोगों से जानकारी ली। खेतड़ीनगर के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि लोगों से जानकारियों जुटाई जा रही हैं। हालांकि किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है। रविवार को पुजारी ने जैसे ही मंदिर का पट खोला तो भैरूजी की मूर्तियां गायब थी। मूर्तियों के स्थान पर करीब चार फीट गहरा गड्डा  था।

सलिए धन की अफवाह
ग्रामीणों ने बताया की करीब 200 साल पहले मंदिर के आसपास बस्ती थी जो कि खंडहर हो गई है। यहां पर अफवाह है कि बस्ती जब उजड़ी थी उस वक्त से यहां पर धन दबा हुआ है। यदा-कदा इस क्षेत्र में चांदी के सिक्के व पुरानी चीजें भी मिलती हंै। लोग जब मकानों की नींव की खुदाई करते हैं तो मिट्टी के घड़े व कलश जैसी चीजें मिलती हैं .. धन के लालच में खोद डाला मंदिर

Tagged: , , , , , , ,

0 comments:

Post a Comment