Thursday, 1 January 2015

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी गांव तिराहे के समीप बुधवार को बजरी रॉयल्टी दरों के मामले को लेकर ट्रक चालकों ने करीब एक घण्टे तक जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को उस समय दुविधा का सामना करना पड़ा। जब जाम लगाकर विरोध करने वालों में ट्रक चालकों के साथ एक हैडकांस्टेबल भी खड़ा दिखाई दिया। हैडकांस्टेबल शंकर चौधरी निवाई में चालानी गार्ड है।


हालांकि पुलिस ने बाद में हल्का बल प्रयोग कर ट्रक चालकों को खदेड़ दिया। बाद में बरोनी पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने तथा राजमार्ग अवरूद्ध करने के मामले हैडकांस्टेबल सहित 60 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इधर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि राजमार्ग पर ट्रक चालकों के साथ जाम लगाने के मामले में आरोपित हैडकांस्टेबल शंकर चौधरी को लाइन हाजिर कर जांच निवाई पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी है। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग स्थित बजरी नाके पर ट्रक चालकों में रॉयल्टी की दरों को लेकर कहासुनी हो गई।


वे नाके पर बजरी की अधिक रॉयल्टी वसूलने का आरोप लगा रहे थे। नाराज चालकों ने नाके से आगे पहाड़ी तिराहे पर ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की दो-दो किलोमीटर से लम्बी कतारें लग गई। सूचना पर तहसीलदार गजेन्द्र गोयल, पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन चालक मांग पर अड़े रहे। इस दौरान जाम लगाकर विरोध करने वालों में हैडकांस्टेबल शंकर चौधरी भी खड़ा था ...राजमार्ग पर लगाया जाम

Source: Tonk News from Rajasthan News Desk

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment