Monday 12 May 2014

चुनाव कानूनों को कठोर बनाए जाने के बावजूद इस बार के लोकसभा चुनाव में 1398 अपराधी पृष्ठभूमि के तथा 2208 करोड़पति चुनाव मैदान में हैं और अब यह देखना है कि धनबल और बाहुबल की ताकत से कितने लोग लोक तंत्र के पवित्र मंदिर में दाखिल होते हैं।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/1398-criminal-and-950-crorepati-candidates-in-fray-in-lok-sabha-election-2014/1148738.html

देश में इस बार के आम चुनाव में लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपराधी पृष्ठभूमि के तथा करोड़पतियों को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण के आरोपियों को टिकट दिया है।

पढ़े पूरी खबर -  इस बार कितने दागी पहुंचेंगे लोकसभा?


Read More Related News -
To get More News in Hindi Follow Us on Facebook and Twitter.

0 comments:

Post a Comment